प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया किसानों को संबोधित जिले के 1 लाख 11 हजार किसानों को मिला 25.69 करोड़ रुपये का लाभ
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के उपलक्ष्य में जिले में कलेक्टर रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन में कृषि विज्ञान केन्द्र (केवीके), कृषि विभाग तथा अन्य संबंधित संस्थानों के संयुक्त तत्वावधान में पीएम किसान दिवस का जिला स्तरीय आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किसानों को प्रत्यक्ष लाभ पहुँचाने और योजनाओं की जानकारी देने के लिए जिलेभर में व्यापक स्तर पर आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश के वाराणसी से देशभर के करोड़ों किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का हस्तांतरण किया गया। उनके द्वारा देशभर के किसानों को संबोधित किया गया, जिसका सीधा प्रसारण केवीके बेमेतरा के सभागार में किया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह योजना किसानों की आर्थिक रीढ़ को सुदृढ़ करने का कार्य कर रही है और आने वाले समय में यह योजना भारतीय कृषि क्षेत्र में क्रांति लाएगी।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बेमेतरा के 250 किसान हुए शामिल
इसी अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन रायपुर से किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जिले वासियों से वर्चुअल माध्यम से जुड़े। उन्होंने प्रदेश के किसानों को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने हेतु जैविक खेती, मूल्य संवर्धन और कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य कर रही है। जिले से 250 चयनित कृषकों को भेजा गया, जिन्होंने राज्यस्तरीय आयोजन में प्रत्यक्ष रूप से सहभागिता की और सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल का संदेश
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे टेकचंद अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बेमेतरा ने किसानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि किसान शासन की कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं अन्य विभागीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने किसानों को प्रेरित किया कि वे सरकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभ का सही उपयोग कर उत्पादन एवं आय में वृद्धि करें। श्री अग्रवाल ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि किसान अब परंपरागत खेती के साथ-साथ फसल विविधीकरण, सूक्ष्म सिंचाई, वर्मी कंपोस्ट, और फसल बीमा योजना जैसी सुविधाओं को अपनाएं जिससे खेती को लाभ का व्यवसाय बनाया जा सके।
बेमेतरा जिले के 1 लाख 11 हजार किसानों को मिला लाभ
जिले में 1.11 लाख कृषक परिवारों को इस 20वीं किस्त के अंतर्गत कुल 25.69 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया गया। यह राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर की गई, जिससे उन्हें त्वरित और पारदर्शी लाभ मिला।
जिलेभर में हुआ व्यापक आयोजन
जिले में यह कार्यक्रम सभी विकासखंड कार्यालयों, समस्त सेवा सहकारी समितियों एवं कुछ ग्राम पंचायत मुख्यालयों में भी आयोजित किया गया, जिससे अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी सुनिश्चित हो सकी। कार्यक्रम के जिला स्तरीय मुख्य आयोजन का केंद्र कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा रहा, जहां सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे और लाभ प्राप्त किया ।मोरध्वज डडसेना, उप संचालक कृषि ने किसानों से फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, और किसान कोड योजना जैसे लाभकारी कार्यक्रमों में भागीदारी का आह्वान किया। तोषण कुमार ठाकुर, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, केवीके बेमेतरा ने खरीफ फसलों में आ रही तकनीकी समस्याओं के समाधान हेतु किसानों से नियमित संपर्क में रहने की अपील की। तकनीकी सत्र में डॉ. जितेन्द्र कुमार जोशी, डॉ. लव कुमार एवं डोमन सिंह टेकाम ने किसानों की समस्याओं का समाधान किया और उन्हें वैज्ञानिक पद्धतियों से खेती करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित किसानों और अतिथियों को कृषि विज्ञान केंद्र में विभिन्न प्रदर्शन इकाइयों जैसे वर्मी कंपोस्ट, मशरूम उत्पादन, जैविक कीटनाशक निर्माण इकाई, बीज प्रसंस्करण आदि का भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर डॉ. श्याम लाल साहू, श्रीमती नीलिमा कोरी, देशराज यादव, संतोष गोंड़ समेत अन्य कृषि विभाग के अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारीगण तथा 500 से अधिक किसान उपस्थित रहे। यह आयोजन किसानों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें आधुनिक कृषि की दिशा में आगे बढ़ाने का एक प्रभावशाली प्रयास सिद्ध हुआ।