दैनिक मूक पत्रिका/जगदलपुर-

बस्तर सांसद महेश कश्यप आज अपने परिवार सहित जगदलपुर से 15 किमी दूर स्थित रामपाल शिवालय पहुंचे और रामायणकालीन प्राचीन शिवलिंग के दर्शन कर क्षेत्रवासियों की सुख-शांति, समृद्धि व मंगल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर सांसद कश्यप ने मंदिर परिसर में चल रहे जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण किया और निर्माण की गुणवत्ता व प्रगति की जानकारी ली। साथ ही श्रद्धालुओं से सौहार्द्रपूर्ण भेंट कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से संवाद करते हुए धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व पर चर्चा की।

सांसद ने कहा कि वनवास काल में भगवान श्रीराम द्वारा स्थापित इस शिवलिंग का इतिहास दंडकारण्य काल से जुड़ा है। समय-समय पर बस्तर के राजवंशों ने इस मंदिर का संरक्षण किया है। ब्रिटिश शासनकाल में भी कई अंग्रेज अधिकारियों ने यहां दर्शन किए थे। एक अंग्रेज अधिकारी द्वारा मंदिर को भेंट की गई ऐतिहासिक घंटी आज भी मंदिर परिसर में सुरक्षित है।

श्रद्धा, आस्था और सांस्कृतिक विरासत से जुड़ा यह स्थल अब भी क्षेत्रीय पहचान का प्रतीक बना हुआ है, जहां हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed