दैनिक मूक पत्रिका बीजापुर – जिले के थाना भोपालपटनम क्षेत्रान्तर्गत ग्राम वाडला के ग्रामीणों के लिए एक बड़ी सौगात मिली है। छत्तीसगढ़ शासन की “नियद नेल्ला नार” योजना और केंद्र सरकार की “यूएसओएफ” योजना के तहत ग्राम वाडला में जिओ का मोबाइल टॉवर प्रारंभ कर दिया गया है। इससे न केवल वाडला बल्कि पोलेम, मटटीमरका, और गोखुर जैसे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को भी संचार सुविधा का लाभ मिलेगा।संचार व्यवस्था की यह बहाली ग्रामीणों के लिए जीवन में नई ऊर्जा लेकर आई है। बेहतर मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सुविधा की उपलब्धता से अब ग्रामीण छात्र शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में डिजिटल संसाधनों का उपयोग कर सकेंगे। इसके साथ ही स्थानीय युवाओं को भी रोजगार, ऑनलाइन सेवाओं और सूचना तक त्वरित पहुंच का अवसर मिलेगा।यह पहल सुरक्षा, परिवहन और प्रशासनिक समन्वय की दृष्टि से भी अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासनिक सेवाएं अधिक प्रभावी ढंग से पहुंच सकेंगी, साथ ही आपदा या आपात स्थिति में त्वरित संपर्क संभव हो सकेगा।