दैनिक मूक पत्रिका मुंगेली – जवाहर नवोदय विद्यालय दाबो में शैक्षणिक सत्र 2026-27 में कक्षा 06वीं में प्रवेश हेतु https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs?AspxAutoDetectcookieSupport=1 के माध्यम से आनलाईन आवेदन 13 अगस्त तक किया जा सकता है। विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा की तिथि 13 दिसंबर 2025 दिन शनिवार निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और अपना पासपोर्ट फोटो के साथ उक्त वेबसाइट से आवेदन करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय दाबो तथा https://navodaya.gov.in/nvs/en/Home1 में सम्पर्क कर सकते हैं।