दैनिक मूक पत्रिका मुंगेली। जिले के दो दिवंगत शासकीय सेवकों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति के अंतर्गत पटवारी (तृतीय श्रेणी) पद हेतु कलेक्टर कुन्दन कुमार ने जिला पंचायत में नियुक्त पत्र प्रदान किया। कलेक्टर कार्यालय (भू-अभिलेख शाखा) मुंगेली द्वारा जारी आदेश के अनुसार, चयनित अभ्यर्थियों को निर्धारित शर्तों के अधीन पटवारी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
जारी आदेश के अनुसार, शासकीय महाविद्यालय सरगांव में सहायक ग्रेड-02 के पद पर पदस्थ स्व. चंद्रमणि कोशले का निधन 18 अक्टूबर 2024 को शासकीय सेवा के दौरान हो गया था। उनके पुत्र विरेंद्र कुमार को जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा एवं शासन के निर्देशानुसार अनुकंपा नियुक्ति के अंतर्गत पटवारी प्रशिक्षण हेतु चयनित किया गया है। इसी तरह कृषि विकास अधिकारी, कार्यालय उप संचालक कृषि, मुंगेली में पदस्थ स्व. भरतराम घृतेश का 02 सितंबर 2023 को निधन हो गया था। उनके पुत्र योगेन्द्र सिंह घृतेश को भी जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा पर पटवारी (तृतीय श्रेणी) पद के लिए उपयुक्त मानते हुए चयन किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत ही अंतिम नियुक्ति दी जाएगी। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय और अपर कलेक्टर जी.एल. यादव मौजूद रहे।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *