दैनिक मूक पत्रिका रायपुर. नगर निगम जोन-8 कमिश्नरी के आउटर में स्थित वीर सावरकरनगर वार्ड में अवैध प्लाटिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले एक महीने के भीतर यहां अवैध प्लाटिंग पर निगम ने 4 बार कार्रवाई की, लेकिन सख्ती की कमी के कारण प्लाटिंग करने वालों के हौसले पस्त नहीं हो रहे हैं.

31 जुलाई को इसी वार्ड अंतर्गत निगम ने अवैध कॉलोनी में हो रही प्लाटिंग पर रोक लगाई. इसमें प्लाटिंग करने वालों के नाम सहित जमीन का खसरा रकबा नंबर भी निगम को मिल गया. निगम आयुक्त विश्वदीप ने इस मामले में जोन कमिश्नर को संबंधित थाना क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश दिया है. इसी के साथ जोन- 5 कमिश्नरी के भाठागांव यूनि होम्स आनंद विहार के पास चल रही प्लाटिंग पर रोक लगाई गई.

वहीं जोन-9 कमिश्नरी ने अंबुजा मॉल के पास हो रहे अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया. जोन-8 क्षेत्र में हुई अवैध प्लाटिंग पर कार्यपालन अभियंता पद्माकर श्रीवास के मुताबिक वीर सावरकरनगर वार्ड में राहुल शर्मा राजेंद्र कुमार शर्मा खसरा नंबर 84/1, डिपु प्रसाद 83/4, 84/3 प्रकाश सिंह/तोरण सिंह 86/14, 87/1, 88/4, 175/2, 175/1 बिरेंद्र सिंह/ भरत सिंह 86/13, 87/4, 87/5,88/3, 89/5, 90/2 राजकुमार पिता भरत 82/02, 86/05, 86/07, 87/03, 88/1 के द्वारा बिना कॉलोनी विकास अनुज्ञा लिए तथा बिना नगर निगम रायपुर से कॉलोनी विकास अनुमति के 0.244 हेक्टेयर, 0.193 हेक्टेयर, 0.309 हेक्टेयर, 0.317 हेक्टेयर एवं 0.399 हेक्टेयर भूमि पर अवैध प्लॉटिंग की गयी थी.

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *