दैनिक मूक पत्रिका रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। प्रदेश में आज यानी 1 अगस्त 2025 से ओल्ड पेंशन स्कीम (NPS) सेवा बंद होने जा रही है। ऐसे में 1 अगस्त 2025 से होने वाली सभी भर्तियों में कर्मचारियों को पेंशन के लिए नवीन पेंशन योजना (NPS) या फिर एकीकृत पेंशन योजना (UPS) का ही विकल्प मिलेगा।
छत्तीसगढ़ सरकार ने 24 जनवरी 2025 को जारी राजपत्र अधिसूचना (FX-1/3/2024-PR) के मुताबिक, 1 अगस्त 2025 से सीधी भर्ती वाले शासकीय कर्मचारियों को NPS या UPS में से एक चुनने का विकल्प मिलेगा। OPS अब नई भर्तियों के लिए लागू नहीं होगी।
