दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/नवागढ़ – बीते शुक्रवार को सतनाम भवन नवागढ़ में ममतामयी मिनी माता की पुण्यतिथि समारोह की भव्य तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस आयोजन को ऐतिहासिक और गरिमामयी स्वरूप देने हेतु समाज के प्रबुद्ध जनों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की।

बैठक में क्षेत्रीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री दयाल दास बघेल की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए समाजजनों को मार्ग प्रशस्त किया तथा आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया। सभी समाजबंधुओं ने सामूहिक रूप से आयोजन को सफल बनाने हेतु समर्पित भाव से सहयोग और मार्गदर्शन देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को लेकर समाज में उत्साह का वातावरण है।