दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु बकावंड थाना को स्टॉपर प्रदान कर सहयोग किया गया है। यह सराहनीय पहल छोटेदेवड़ा स्थित नारायण राइस मिल एवं रज़ा राइस मिल के संचालक तथा जगदलपुर के अमित वेल्डिंग शॉप के मालिक द्वारा की गई।
उक्त स्टॉपरों के माध्यम से थाना क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने, वाहनों की नियमित जांच एवं सड़क पर अनुशासन सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। इससे न केवल वाहन चालकों को सुविधा मिलेगी, बल्कि दुर्घटनाओं में भी कमी लाई जा सकेगी।
इस अवसर पर बकावड थाना प्रभारी डोमेन्द्र सिन्हा ने थाना की ओर से सभी भामाशाहों को धन्यवाद एवं साधुवाद ज्ञापित किया और कहा कि ऐसे सहयोग से समाज में सुरक्षा की भावना और सशक्त होती है। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के आम नागरिकों से भी अपील की कि यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट का प्रयोग करें तथा सड़क पर जिम्मेदारी के साथ वाहन चलाएँ।
इस तरह की सकारात्मक पहल से निश्चित रूप से बकावंड थाना क्षेत्र में सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात व्यवस्था को और अधिक मजबूती मिलेगी और आमजन को भी राहत महसूस होगी।