दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल सिंघौरी के छात्राओं द्वारा राखी एंव मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता द्वारा निर्मित राखी को रक्षाबंधन के इस त्यौहार पर इस्तेमाल करके ऐतिहासिक एवं भव्य बनाने हेतु स्वनिर्मित राखी बनाया गया। कक्षा आठवीं की छात्रा नविता वर्मा ने बताया कि मैं पहली बार अपने हाथ से बनाई हुई राखी अपने भाइयों की कलाई पर सजाऊंगी।जिससे अपने आपको गौरान्वित महसूस कर रही हूं। इनके अलावा निशा, दामिनी,ज्योति, तनु,दिव्या,भावना,हिना,कृति,हेमलता,ललिता,पायल,पूजा,निधि, और दिव्या वर्मा ने भी अपने हाथ से भाईयों के लिए राखी बनाई। प्रधान पाठक मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि स्कूल स्तर पर इस तरह के छोटे छोटे गतिविधियों का आयोजन कराकर बच्चो को सहसंज्ञानात्मक क्षेत्र की ओर भी रुचि बढ़ा सकते हैं। गतिविधियों के माध्यम से बच्चें हस्तकला, शिल्पकला एंव मूर्ति कला के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। शिक्षिका सरस्वती साहू ने बताया कि बच्चें स्वनिर्मित राखी बनाकर अपने कलाओं का विकास तो करती है साथ ही साथ वह बाजार की महंगाई से अपनी पैसे भी बचा सकती है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान शाला में संस्था प्रमुख मीनाक्षी शर्मा, संकुल समन्वयक धनीराम बंजारे सहित सरस्वती साहू, देवेंद्र साहू, नुतेश्वर चंद्राकर एवं प्रशांत बघेल उपस्थित थे।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed