“वृक्ष केवल पर्यावरण का हिस्सा नहीं, बल्कि मानव जीवन के लिए हैं संजीवनी – एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू

नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने नागरिकों से अपील की कि “कम से कम एक पौधा अपनी माँ के नाम पर लगाएं अवश्य

पुलिस परिवारों से आत्मीय भेंट की और बच्चों को चॉकलेट वितरित कर उनके चेहरों पर बिखेरी मुस्कान

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – सावन माह के पावन अवसर पर बीते रविवार को पुलिस कॉलोनी बेमेतरा स्थित शिवालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, वार्ड क्रमांक- 02 पार्षद श्रीमती रीता पांडेय सहित पुलिस परिवार ने भगवान शिव एवं हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना कर जिलेवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

    *पूजन उपरांत “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत पुलिस आवासीय कॉलोनी परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस भावनात्मक एवं पर्यावरणीय चेतना से परिपूर्ण पहल में फूलदार, फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया।

 *एसएसपी रामकृष्ण साहू ने कहा कि "वृक्ष केवल पर्यावरण का हिस्सा नहीं, बल्कि मानव जीवन के लिए संजीवनी हैं।" उन्होंने बताया कि वृक्ष कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर वातावरण में ऑक्सीजन का संचार करते हैं, जिससे पर्यावरण संतुलित और शुद्ध बना रहता है। उन्होंने वृक्षों से प्राप्त होने वाले फलों, छाया और औषधीय गुणों की महत्ता भी बताई और कहा कि पौधारोपण न केवल पुण्य का कार्य है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित उपहार भी है। उन्होंने सभी से अपने परिसरों को स्वच्छ एवं हरित बनाने का आह्वान किया।

 *नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने नागरिकों से अपील की कि वे भी“एक पेड़ माँ के नाम”अभियान से जुड़ें और कम से कम एक पौधा अपनी माँ के नाम पर अवश्य लगाएँ। उन्होंने इसे मातृत्व के सम्मान और आने वाली पीढ़ियों के लिए हरे-भरे भविष्य का संकल्प बताया। सभी ने मिलकर “हरियाली बढ़ाओ, माँ का मान बढ़ाओ” का संदेश जन-जन तक पहुंचाया। एक पेड़ माँ के नाम” न केवल एक वृक्षारोपण कार्यक्रम है, बल्कि यह एक आंदोलन है, यदि हर व्यक्ति अपनी माँ के नाम एक पेड़ लगाए, तो यह पृथ्वी और भावी पीढ़ियों के लिए सबसे सुंदर उपहार होगा। यह न केवल वातावरण को स्वच्छ बनाने में सहायक होता है, बल्कि भूमि की उर्वरता को भी बढ़ाता है।

 इस अवसर पर अतिथियों ने पुलिस परिवारों से आत्मीय भेंट की, बच्चों को चॉकलेट वितरित कर उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरी। कार्यक्रम में भागीदारी कर पुलिस परिवारों ने इस पहल को सार्थकता प्रदान की।

वार्ड पार्षद श्रीमती रीता पांडेय ने कहा, “माँ और वृक्ष दोनों जीवनदाता हैं – एक हमें जन्म देती है, दूसरा जीवनदायिनी प्राणवायु।”यह पहल मातृत्व को प्रकृति से जोड़ने का अभिनव प्रयास है।
 *एएसपी श्रीमती ज्योति सिंह ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों व पुलिस परिवार से आह्वान किया कि वे अपने परिसर और आवासीय क्षेत्रों में खाली भूमि का उपयोग हरियाली बढ़ाने हेतु करें। उन्होंने इसे स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और मानसिक कल्याण से जोड़ते हुए सामूहिक भागीदारी की अपील की।

        *कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोमल ठाकुर, रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलखो, निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, रक्षित केन्द्र व पुलिस कॉलोनी के अधिकारी एवं कर्मचारी, महिलाएं एवं बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed