दैनिक मूक पत्रिका मगरलोड – ग्राम रेंगाडीह मे समस्त ग्रामवासी की सहयोग से गोस्वामी तुलसीदास जयंती के सुअवसर मे एक दिवसीय राघवेंद्र सरकार गुणगान श्री राम चरित्र मानसगाण सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया सम्मेलन मे कुल 6 मंडली हिस्सा लिया है
जनपद अध्यक्ष वीरेंद्र साहू ने बताया की रामायण हमारे हिन्दू संस्कृति का प्रतिक है बबा तुलसीदास ने रामायण को बड़ा ही सरल सहज शब्दों से अवधि भाषा मे प्रस्तुत किये है
टिका राम कँवर ने बताया की किस प्रकार से तुलसीदास ने रामायण लिखा है तुलसीदास जी महाराज के सपनो मे स्वयं भगवान श्री राम और हनुमान आते थे इस प्रकार से रामायण का रचना हुआ है भगवान राम के चरितार्थ को अपने जीवन मे उतारना चाहिए

कार्यक्रम मे मुख्यातिथि जिला पंचायत धमतरी सभापति टिकाराम कँवर विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत मगरलोड अध्यक्ष वीरेंद्र साहू अतिथि जनपद सदस्य बबिता योगेश्वर ध्रुव सरपंच लाला राम यादव एसकुमार साहू बेनूराम साहू सोमप्रकाश साहू संचालक टेकराम साहू बेदराम दीवान युवराज साहू दूजराम ध्रुव भारत लाल ध्रुव ग्राम बैगा भगवानी साहू दिनेश्वर दीवान लोकसिंग ध्रुव निर्मल साहू उदे राम ध्रुव मोहन यादव हुकुम लाल साहू सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed