दैनिक मूक पत्रिका मगरलोड – ग्राम रेंगाडीह मे समस्त ग्रामवासी की सहयोग से गोस्वामी तुलसीदास जयंती के सुअवसर मे एक दिवसीय राघवेंद्र सरकार गुणगान श्री राम चरित्र मानसगाण सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया सम्मेलन मे कुल 6 मंडली हिस्सा लिया है
जनपद अध्यक्ष वीरेंद्र साहू ने बताया की रामायण हमारे हिन्दू संस्कृति का प्रतिक है बबा तुलसीदास ने रामायण को बड़ा ही सरल सहज शब्दों से अवधि भाषा मे प्रस्तुत किये है
टिका राम कँवर ने बताया की किस प्रकार से तुलसीदास ने रामायण लिखा है तुलसीदास जी महाराज के सपनो मे स्वयं भगवान श्री राम और हनुमान आते थे इस प्रकार से रामायण का रचना हुआ है भगवान राम के चरितार्थ को अपने जीवन मे उतारना चाहिए

कार्यक्रम मे मुख्यातिथि जिला पंचायत धमतरी सभापति टिकाराम कँवर विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत मगरलोड अध्यक्ष वीरेंद्र साहू अतिथि जनपद सदस्य बबिता योगेश्वर ध्रुव सरपंच लाला राम यादव एसकुमार साहू बेनूराम साहू सोमप्रकाश साहू संचालक टेकराम साहू बेदराम दीवान युवराज साहू दूजराम ध्रुव भारत लाल ध्रुव ग्राम बैगा भगवानी साहू दिनेश्वर दीवान लोकसिंग ध्रुव निर्मल साहू उदे राम ध्रुव मोहन यादव हुकुम लाल साहू सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।