दैनिक मूक पत्रिका दतिमा मोड़ – सूरजपुर जिले के उमनि,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार युवा वर्ग नशे के गिरफ्त में फंसते जा रहा है इसी तारतम्य में क्षेत्र में खेलों का आयोजन करने हेतु निर्देशित करने चौकी लटोरी अंतर्गत ग्राम हीराडबरी में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन चौकी लटोरी पुलिस के द्वारा किया गया। जिसमें ग्राम अनुज नगर तथा संबलपुर के बीच फुटबॉल का फाइनल मैच खेला गया जिसमें विजेता अनुज नगर उपविजेता, संबलपुर रहे, दोनों टीम के खिलाड़ियों को शील्ड ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित करते हुए कहा गया कि खेल को हमेशा खेल की भावना में खेले तथा नशे से अपने समाज को तथा लोगों को दूरी बनाए रखने हेतु कार्य करते रहें, इस कार्यक्रम में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य किरण केराम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेश्वर पैकरा, मंडल अध्यक्ष लटोरी ठाकुर पैकरा, महिला महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूतन विश्वास, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन शर्मा, संबलपुर सरपंच कवल बिहारी सिंह, हरि सिंह, नरेश चौधरी, आसपास के ग्रामीण जन, लटोरी चौकी प्रभारी अरुण गुप्ता, एवं दिलेश्वर, अंबिका सिंह सुनील एक्का, सोभनाथ कुशवाहा, संतोष जायसवाल, मनोज भोला, उपस्थित रहे।
By MOOK PATRIKA
MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।