दैनिक मूक पत्रिका कांकेर – बजरंग दल की साहसिक और राष्ट्रीय यात्रा बाबा बुढ़ा अमरनाथ चट्टानी की यात्रा का पांचवां दिन छत्तीसगढ़ से भी बजरंगी पूंछ पहुंच कर छत्तीसगढ़ की प्रणदायनी नदी महानदी के जल से बाबा बुढ़ा अमर नाथ चट्टानी का अभिषेक करेंगे, यह यात्रा जम्मू के राजौरी और पूंछ में स्थित अल्प संख्यक के रूप में हिन्दू समाज के सामर्थ, साहस को बढ़ाने के लिए संकल्पित बजरंग दल के द्वारा 2005 से लगातार की जा रही है देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ता कटिबद्ध है और सम्पूर्ण जम्मू में निवास हिन्दू समाज के शौर्य साहस का जागरण हो, आतंकवादीयो द्वारा जम्मू को भारत से काटने के जो स्वपन देखा जा रहा है उन्हें यह अहसास दिलाने की हमारा यह पुण्य भूमि भारत के किसी भी हिस्से को हम मां भारती से अलग नहीं होने देंगे ऐसा प्रण लेकर यात्रा की जाती है यात्रा में प्रमुख रूप शुभम कुमार नाग (यात्रा प्रमुख) प्रांत सह संयोजक, अखिलेश भारती (सह यात्रा प्रमुख) प्रांत बालोपासना प्रमुख, यशपाल साहू प्रांत प्रशिक्षण, प्रिंस जैन प्रांत सुरक्षा प्रमुख, राकेश राम लोचन तिवारी विभाग सह संयोजक, संत के रूप में आचार्य कृष्णपन्ना चारी जी, होमेश पटेल गीतेश पंडा, कैलाश सिन्हा, सागर पटेल, नीलकंठ साहू, गजेन्द्र साहू सहित बजरंग दल के कार्यकर्ता मातृशक्ति कुल 132 लोग यात्रा में सम्मिलित है।