जिले में 18 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता राशि का हुआ अंतरण

दैनिक मूक पत्रिका मुंगेली – किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत बीते शनिवार को 20वीं किस्त का भुगतान किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित किसान सम्मेलन के माध्यम से वर्चुअली देशभर के किसानों को संबोधित किया।
कलेक्टर कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में मुंगेली के करही में कृषि प्रशिक्षण सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कृषक सम्मेलन में 91 हजार 752 पात्र किसानों के खाते में 18 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अंतरित की गई।कार्यक्रम में मुंगेली एसडीएम पार्वती पटेल, उप संचालक कृषि तिग्गा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकान्त पाण्डेय, उपाध्यक्ष शांति देववरण भास्कर, जनपद पंचायत मुंगेली अध्यक्ष रामकमल सिंह परिहार समेत अनेक जनप्रतिनिधि, कृषि वैज्ञानिक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
इसी तरह विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम लोरमी और पथरिया में आयोजित किया गया, जिसमें जनता सदस्य एवं जनप्रतिनिधि सहित किसान उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत पात्र किसानों को प्रति वर्ष 06 हजार रुपए की सहायता राशि तीन किस्तों में दी जाती है। वर्ष 2019 से प्रारंभ इस योजना की अब तक 20 किस्तों का वितरण हो चुका है ।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed