दैनिक मूक पत्रिका मुंगेली – पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के कुशल निर्देशन में मुंगेली पुलिस द्वारा “पहल” अभियान का सफल संचालन किया जा रहा है। इस जन-जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अपराध, नशा, साइबर अपराध तथा यातायात नियमों के प्रति सजग करना एवं उनके सुरक्षित भविष्य का मार्ग प्रशस्त करना है।
अब तक जिले के 24 विद्यालयों में आयोजित कार्यशालाओं में लगभग 8010 विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर इस कार्यक्रम का लाभ उठाया है। कार्यशालाओं में बच्चों को सच्ची घटनाओं और कहानियों के माध्यम से सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों में पुलिस अधिकारी शोभा यादव, शत्रुहन खुंटे, बबीता श्रीवास, एवं पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड उड़ान जीएस सो महासमुंद ने महत्वपूर्ण विषयों पर छात्रों को विस्तार से जानकारी दी। इनमें साइबर अपराध, यातायात नियमों का पालन, नशामुक्ति, तथा महिला और बाल सुरक्षा जैसे विषय प्रमुख रहे।
छात्रों को पॉस्को एक्ट, आत्म-सुरक्षा की तकनीक, और अनुशासित व लक्ष्यपूर्ण जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही शिक्षा, सुविचार, एवं नैतिक मूल्यों पर आधारित जीवन शैली अपनाने की समझ भी दी गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पुलिस विभाग, विद्यालय प्राचार्यगण एवं शिक्षकगणों का सराहनीय सहयोग रहा।
यह अभियान ना केवल छात्रों को जागरूक कर रहा है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक बदलाव की दिशा में भी मजबूत कदम है ।