दैनिक मूक पत्रिका मुंबई । प्रतिवर्षानुसार, इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद स्वर्गीय मिनीमाता जी की पुण्यतिथि पर रविवार, 10 अगस्त 2025 को मुंबई में छत्तीसगढ़ी रहवासी संघ एवं सतनामी समाज सामाजिक संघ मुंबई महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय भव्य पुण्यतिथि कार्यक्रम एवं ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 11 बजे अतिथियों के आगमन से होगी। दोपहर 12 बजे गुरु घासीदास बाबा जी की आरती की जाएगी। तत्पश्चात, दोपहर 12.30 बजे छत्तीसगढ़ का राज्यगान अरपा पइरी की धार प्रस्तुत किया जाएगा और दोपहर 2 बजे से अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

इस ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में देश-विदेश से 17 वक्ता वर्चुअल रूप से जुड़कर अपना व्याख्यान देंगे, इनमें प्रमुख हैं राजमहंत श्री विष्णु बंजारे जी (सतनामी एवं सतनाम धर्म विकास परिषद, दुबई, संयुक्त अरब अमीरात),  श्री दीपचंद  सतनामी जी (पूर्व महासचिव, असम राज्य सतनामी समाज केंद्रीय परिषद), श्री ज्योति लाल बंजारे जी (अध्यक्ष, सतनामी समाज, ओडिशा राज्य), श्री घनश्याम ओगरे जी (अध्यक्ष, गुरु घासीदास सतनाम विकास समिति, दिल्ली राज्य), डॉ. जे.आर. सोनी जी (महासचिव, गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, रायपुर), श्री रतनलाल दांगी जी (पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर), प्रो (डॉ.) खेम सिंह डेहरिया जी (कुलपति, अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय, भोपाल), प्रो (डॉ.) केसरी लाल वर्मा जी (कुलपति, छत्रपति शिवाजी महाराज विश्वविद्यालय, मुंबई), श्री के.पी. खांडे जी (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग, रायपुर), श्री एम.आर. अहिरे जी (पुलिस उप महानिरीक्षक, यातायात पुलिस मुख्यालय, रायपुर), श्री एच.एल. रात्रे जी (भारतीय वन सेवा, सेवानिवृत्त, पूर्व वन संरक्षक, रायपुर), श्री एम.डी. महिलकर (सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश, राजनांदगांव), श्री के.एल. रवि जी (अपर संचालक, सेवानिवृत्त, वित्त विभाग, छत्तीसगढ़), डॉ. परदेशी राम वर्मा जी (वरिष्ठ साहित्यकार, भिलाई, छत्तीसगढ़), डॉ. क्षमा पाटले जी (वरिष्ठ साहित्यकार, छत्तीसगढ़), प्रो. (डॉ.) प्यारेलाल आदिले जी (प्राचार्य, जय बुद्धदेव कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, कटघोरा, जिला कोरबा) के अलावा बाबा कमलेश दास जी (सतनाम आश्रम, कोटवा धाम, जिला बाराबंकी, उत्तर प्रदेश) विशेष रूप से भाग लेंगे। अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी की जानकारी देते हुए सतनामी समाज सामाजिक संघ, मुंबई, महाराष्ट्र के अध्यक्ष एच.आर. पाटले ने बताया कि सभी वक्ता ममतामयी मिनीमाता : एक असाधारण देवी’ विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे और श्री पाटले ने बताया कि प्रत्येक वक्ता को अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए अधिकतम 10 मिनट का समय दिया जाएगा। नीलकमल आजाद ने बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का संचालन छत्तीसगढ़ रहवासी संघ मुंबई के अध्यक्ष श्री एच.आर. पाटले जी करेंगे। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में इतने भव्य आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में समाज के नेताओं ने श्री पाटले और उनकी पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इनमें छत्तीसगढ़िया सर्व समाज रायपुर के अध्यक्ष श्री रमेश यदु, महासचिव श्री उमाकांत वर्मा, प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री एल.एल. कोशले जी, महासचिव श्री मोहन बंजारे जी, प्रदेश प्रवक्ता राजमहंत श्री पी.एल. कोसरिया जी, श्री के.पी. घृतलहरे जी, श्री विनोद भारती जी, श्री बबलू त्रिवेंद्र जी, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री युवराज श्रृंगी जी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुश्री अंजलि बरमाल जी, श्रीमती चंपादेवी गेंदले जी, श्रीमती सुनीता पाटले जी, एवं बड़ी संख्या में सामाजिक प्रतिनिधि शामिल हैं। इस एक दिवसीय कार्यक्रम का समापन शाम 5 बजे संघ के अध्यक्ष श्री पाटले की घोषणा के साथ होगा।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *