दैनिक मूक पत्रिका नई दिल्ली। ‘महावतार नरसिम्हा’ का क्रेज लोगों में इतना बढ़ जाएगा ये किसी ने सोचा नहीं था। इस फिल्म का कोई प्रमोशन भी नहीं किया गया था फिर भी ये 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है। फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं और इसकी कमाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। बड़ी फिल्में इसके आगे फ्लॉप साबित हो रही हैं। मंडे को भी ‘महावतार नरसिम्हा’ ने शानदार कमाई की है। फिल्म का कलेक्शन ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ को मिलाकर भी उससे ज्यादा है।
‘महावतार नरसिम्हा’ का क्रेज बहुत ज्यादा है। लोग इसके क्लाइमैक्स की बहुत तारीफ कर रहे हैं। जो ये फिल्म एक बार देख रहा है वो इसका फैन हो जा रहा है। इसी वजह से रोजाना लोग इस फिल्म को देख रहे हैं। फिल्म 100 करोड़ से बस थोड़ा ही दूर है। जिस तरह से फिल्म कलेक्शन कर रही है ये कल तक 100 करोड़ कमा लेगी।
‘महावतार नरसिम्हा’ ने किया इतना कलेक्शन
‘महावतार नरसिम्हा’ के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 11वें दिन 8 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिसके बाद टोटल कलेक्शन 99.25 करोड़ हो गया है। फिल्म के 100 करोड़ में शामिल होने के लिए बस 75 लाख कम हैं। फिल्म ने पहले हफ्ते में 44.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। दूसरे हफ्ते में फिल्म ने आठवें दिन 7.7 करोड़, नवें दिन 15.4 करोड़ और दसवें दिन सबसे ज्यादा 23.4 करोड़ का कलेक्शन किया है।
‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ को चटाई धूल
‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ के मंडे के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ये बहुत ही ज्यादा कम हैं। ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने 2.50 करोड़ कमाए हैं वहीं ‘धड़क 2’ ने 1.40 करोड़ का ही कलेक्शन किया है। जिसका अगर टोटल किया जाए तो भी ‘महावतार नरसिम्हा’ के बराबर नहीं होगा। ‘महावतार नरसिम्हा’ के आगे सारी फिल्में फेल हो गई हैं।
