दैनिक मूक पत्रिका नई दिल्ली। ‘महावतार नरसिम्हा’ का क्रेज लोगों में इतना बढ़ जाएगा ये किसी ने सोचा नहीं था। इस फिल्म का कोई प्रमोशन भी नहीं किया गया था फिर भी ये 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है। फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं और इसकी कमाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। बड़ी फिल्में इसके आगे फ्लॉप साबित हो रही हैं। मंडे को भी ‘महावतार नरसिम्हा’ ने शानदार कमाई की है। फिल्म का कलेक्शन ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ को मिलाकर भी उससे ज्यादा है।
‘महावतार नरसिम्हा’ का क्रेज बहुत ज्यादा है। लोग इसके क्लाइमैक्स की बहुत तारीफ कर रहे हैं। जो ये फिल्म एक बार देख रहा है वो इसका फैन हो जा रहा है। इसी वजह से रोजाना लोग इस फिल्म को देख रहे हैं। फिल्म 100 करोड़ से बस थोड़ा ही दूर है। जिस तरह से फिल्म कलेक्शन कर रही है ये कल तक 100 करोड़ कमा लेगी।
‘महावतार नरसिम्हा’ ने किया इतना कलेक्शन
‘महावतार नरसिम्हा’ के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 11वें दिन 8 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिसके बाद टोटल कलेक्शन 99.25 करोड़ हो गया है। फिल्म के 100 करोड़ में शामिल होने के लिए बस 75 लाख कम हैं। फिल्म ने पहले हफ्ते में 44.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। दूसरे हफ्ते में फिल्म ने आठवें दिन 7.7 करोड़, नवें दिन 15.4 करोड़ और दसवें दिन सबसे ज्यादा 23.4 करोड़ का कलेक्शन किया है।
‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ को चटाई धूल
‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ के मंडे के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ये बहुत ही ज्यादा कम हैं। ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने 2.50 करोड़ कमाए हैं वहीं ‘धड़क 2’ ने 1.40 करोड़ का ही कलेक्शन किया है। जिसका अगर टोटल किया जाए तो भी ‘महावतार नरसिम्हा’ के बराबर नहीं होगा। ‘महावतार नरसिम्हा’ के आगे सारी फिल्में फेल हो गई हैं।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *