दैनिक मूक पत्रिका नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हो गई है। भारत ने केनिंग्टन ओवल में आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 6 रनों से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने इंग्लैंड के साथ ये सीरीज 2-2 से ड्रॉ कर ली। भारत के पांचवां टेस्ट जीतने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि जब आपके पास प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज हों, तब आपके लिए कप्तानी करना आसान हो जाता है। गिल ने कहा कि इस सीरीज के रिजल्ट से संतुष्ट हैं। गिल को सीरीज में सबसे ज्यादा रन (754) बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
गिल ने ओवल में जीत पर क्या कहा?
भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि दोनों ही टीमों ने पूरी सीरीज में शानदार क्रिकेट खेला। दोनों ही टीम अपने A-गेम के साथ आईं और अच्छा लग रहा है कि आज हम जीतने वाली तरफ खड़े हैं। जब आपके पास सिराज और प्रसिद्ध जैसे गेंदबाज होते हैं, तब आपके लिए कप्तानी आसान हो जाती है। गिल ने आगे कहा कि हां हमारे ऊपर बहुत ज्यादा दवाब था, लेकिन उन लोगों ने बहुत जबरदस्त गेंदबाजी की।
शुभमन गिल ने सीरीज से क्या सीखा?
भारतीय कप्तान शुभमन गिल से जब इस सीरीज को लेकर सवाल किया कि आपने इन छह हफ्तों में सीरीज के दौरान क्या सीखा है, तब गिल ने जवाब देते हुए कहा कि कभी हार नहीं माननी चाहिए (Never Give Up)। भारतीय टीम ने ये पांचवां टेस्ट ऐसे समय में जीता, जब टीम इंडिया के जीतने की उम्मीद कम थी। मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन चाहिए थे और भारत को चार विकेट की दरकार थी। ऐसे में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 6 रन रहते हुए हरा दिया। भारत ने आखिर तक इस मैच में जीत की उम्मीद बनाए रखी और आखिर में ये मुकाबला जीतकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ कर ली।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *