दैनिक मूक पत्रिका दंतेवाड़ा। जिले में कुम्हाररास थाना क्षेत्र अंतर्गत डेमपारा के जंगल में पुलिस को आज बुधवार काे एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग जंगल में पालतू और कृषक पशुओं की चोरी-छिपे काट रहे हैं। सूचना पर पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची, मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि एक बैल का शव मौजूद था, जिसे कुछ लोग काट रहे थे। जैसे ही पुलिस दल जंगल के उस हिस्से में पहुंचा, जहां बैल की कटाई की जा रही थी, वहां मौजूद आरोपी पुलिस को देखकर पहाड़ी की ओर भाग खड़े हुए । हालांकि मौके पर मौजूद गवाहों और मुखबिर की मदद से 5आरोपियों काे गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
पुलिस ने घटनास्थल पर बैल के शव की स्थिति का पंचनामा तैयार कर पशु चिकित्सक को बुलाकर पोस्टमार्टम भी कराया। इससे पता लगाया जा सके कि बैल की मौत कैसे हुई और उसे किस प्रकार काटा गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 325, 3(5) और छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4 और 10 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही कर रही है।
