दैनिक मूक पत्रिका रायपुर। जिला रायपुर के आरंग ब्लॉक अंतर्गत ग्राम उगेतरा में एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां अरनब नामक व्यक्ति द्वारा एक मेडिकल दुकान की आड़ में अवैध रूप से क्लिनिक संचालित किया जा रहा है। बिना किसी पंजीयन, डिग्री या चिकित्सकीय योग्यता के वह लोगों का इलाज कर रहा है, जो कि सीधे-सीधे नियमों और स्वास्थ्य कानूनों का उल्लंघन है।
बताया जा रहा है कि इस कथित क्लिनिक में मरीजों को दवाइयाँ दी जाती हैं, इंजेक्शन लगाए जाते हैं, यहां तक कि कई बार ट्रीटमेंट के नाम पर पैसे भी वसूले जाते हैं। ग्रामीणों को लगता है कि यह एक प्रमाणित डॉक्टर है, लेकिन हकीकत यह है कि इस क्लिनिक के पास न तो कोई चिकित्सकीय लाइसेंस है और न ही कोई प्रशिक्षित स्टाफ।
सबसे चिंताजनक बात यह है कि ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों की वजह से कई बार गलत इलाज के कारण मरीजों की हालत और बिगड़ जाती है। कुछ मामलों में गंभीर जानलेवा खतरे भी सामने आ चुके हैं, लेकिन फिर भी प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हो रही है।
स्वास्थ्य से जुड़ा यह मामला बेहद संवेदनशील है। प्रशासन को बिना देरी के सख्ती दिखानी चाहिए ताकि गांव-गांव में इस तरह के अवैध चिकित्सा कारोबार पर रोक लगाई जा सके।
