छत्तीसगढ़ के कर्मचारी अधिकारी रहेंगे हड़ताल पर
दैनिक मूक पत्रिका कोंडागांव – छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी 22 अगस्त 2025 को एक दिन की हड़ताल पर रहेंगे जिसकी तैयारी के लिए कोण्डागांव में फेडरेशन की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें संगठन की कसावट और प्रचार प्रसार के लिए जिले के टीम गठित कर पांचों विकास खंड माकड़ी, फरसगांव, केशकाल, बड़े राजपुर, कोण्डागांव में दौरा करेगा।
“मोदी की गारंटी लागू करो” आंदोलन के अंतर्गत 22 अगस्त 2025 को प्रस्तावित जिला स्तरीय कलम बंद–काम बंद आंदोलन में सामूहिक अवकाश रहेंगे
*विदित हो कि 16 जुलाई 2025 को पूरे प्रदेश के हजारों कर्मचारी-अधिकारियों ने “मोदी की गारंटी लागू करो” आंदोलन में एकजुटता के साथ भाग लेकर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था यह प्रदर्शन राज्य सरकार से लंबित मांगों के शीघ्र समाधान की माँग को लेकर किया गया था।
11 सूत्रीय मांगें हर कर्मचारी की आर्थिक-सामाजिक गरिमा से जुड़ी हैं, जिनमें शामिल हैं-
केंद्र सरकार के समान कर्मचारियों एवं पेंशनरों को देय तिथि से महंगाई भत्ता (DA) लागू किया जाए।
DA एरियर्स की राशि कर्मचारियों के GPF खाते में समायोजित की जाए।
सभी कर्मचारियों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान दिया जाए।
विभिन्न वर्गों की वेतन विसंगतियों को दूर करने पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक किया जाए।
प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए संपूर्ण सेवा लाभ दिया जाए।
सहायक शिक्षकों एवं सहायक पशु चिकित्सा अधिकारियों को तृतीय समयमान वेतनमान दिया जाए।
अनुकंपा नियुक्ति नियमों में 10 प्रतिशत सीलिंग में शिथिलीकरण की जाए।
प्रदेश में कैशलेश सुविधा लागू की जाए।
अर्जित अवकाश नगदीकरण 300 दिवस की जाए।
दैनिक,अनियमित,संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की ठोस नीति बने।
सभी विभागों में समानता लाते हुए सेवानिवृत्त आयु 65 वर्ष की जावे।
आज के इस बैठक में मुख्य रूप से जिला संयोजक शिवराज सिंह ठाकुर,उप संयोजक निर्मल कुमार शार्दूल, सहसंयोजक लोकेश गायकवाड़ महामंत्री संजय सिंह ठाकुर, मिडिया प्रभारी रामदेव कौशिक, सचिव हीरा नेताम, रमेश सोनपिपरे, कमलेश साहू, निवास नायडू, चमनलाल वर्मा, बलराम निषाद,ललीत कोर्राम, मदनलाल राठौर, सतीश शोढ़ी,सुकमन नेताम, राजकुमार मण्डावी, चन्दुलाल देशमुख जहांगीर खान, श्रीमती अर्चना बैनर्जी (महिला प्रकोष्ठ जिला संयोजक) ,पूजा कुंवर डी एस पोटाई, तुलसी नेताम, अमरजीत निर्मलकर आदि उपस्थित रहे।