दैनिक मूक पत्रिका रायपुर – अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 16% आरक्षण की मांग को लेकर भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ द्वारा लगातार आंदोलन और पत्राचार किया गया। इस मुद्दे पर शासन-प्रशासन को समय-समय पर अवगत कराया गया था। संगठन की ओर से भेजे गए ज्ञापनों और जनआंदोलन के परिणामस्वरूप सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पत्र जारी कर विषय को “उचित मांग नीतिगत है” कहकर माना गया है।
दिनांक 15/01/2024 को सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर द्वारा श्री विनेश चतुर्वेदी, प्रदेशाध्यक्ष, भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ को संबोधित पत्र में स्पष्ट किया गया कि अनुसूचित जाति को 16% आरक्षण देने की मांग नीतिगत रूप से उचित है। पत्र में यह भी उल्लेख है कि यह मांग शासन की अपनी घोषणा पत्र में भी सम्मिलित है।
भीम रेजिमेंट ने इसे अपनी बड़ी जीत बताते हुए कहा है कि यह समुदाय के संघर्ष और एकता का परिणाम है। संगठन ने स्पष्ट किया कि वे समाज के हर वर्ग के साथ खड़े हैं और भविष्य में भी अन्याय व भेदभाव के विरुद्ध आवाज उठाते रहेंगे।