दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने बिजली उपभोक्ताओं को हाफ बिजली बिल सीमा घटकर सिर्फ 100 यूनिट किए जाने को भाजपा सरकार की आम जनता की जेब में डाला गया डाका करार दिया है पूर्व विधायक आशीष शाहपुरा ने कहा कि अभी चंद दिनों पहले ही भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ के उपभोक्ताओं के जेब में डाका डालकर बिजली यूनिट दरों को बढ़ाया था और चंद दिनों में ऐसी कौन सी आपदा आ गई जो बिजली उपभोक्ताओं को कांग्रेस सरकार के समय प्रारंभ की गई हाफ बिजली बिल योजना की सीमा घटकर सिर्फ 100 यूनिट तक के ही उपभोक्ताओं को हाफ बिजली बिल छुठ स्कीम का लाभ दिए जाने की बात की जा रही है वास्तव में यह सब अदानी ग्रुप को फायदा पहुंचाने के नियत से किया जा रहा है भाजपा सरकार जो लोगों के घरों में सोलर पैनल लगवाने की बात कर रही है वह सोलर पैनल अदानी ग्रुप के द्वारा ही बनाया जाता है और भाजपा सरकार अपने आका अदानी ग्रुप को फायदा पहुंचाने के लिए उसके द्वारा तैयार किए गए सोलर पैनल की बिक्री बढ़ाने के लिए आम जनता को बैंक से उधार दिलवाकर सोलर पैनल अपने घरों में लगवाने की स्कीम लाई है और इस लूट को भी मुक्त बिजली का नाम दिया जा रहा है जबकि इस बिजली के लिए उपभोक्ता को अपनी जेब से लाख रुपए से कम खर्च नहीं करना पड़ेगा ऐसा नहीं है कि कांग्रेस सोलर पैनल का विरोध करती है किंतु सिर्फ लोगों को मजबूर करके सोलर पैनल लगाने के लिए विवश करने का जो कार्य बीजेपी के द्वारा किया जा रहा है उसका हम पुरजोर तरीके से विरोध करते हैं उपभोक्ता को स्वतंत्र विकल्प होना चाहिए कि वह अपनी इच्छा से सोलर पैनल लगवाएं और सरकार को सोलर पैनल लगवाने का खर्च स्वयं वहन करना चाहिए आखिर आम उपभोक्ता जो अपने घर को बड़े मुश्किल से चला पा रहा है वह पहले से ही कर्ज में दबा हुआ है ऐसे में शासन द्वारा अघोषित तरीके से उसे पर यह दबाव बनाया जा रहा है कि उपभोक्ता सोलर पैनल लगवाएं और यह सोलर पैनल या तो वह अपने जमा किए हुए पैसों को देखकर लगवाएं या बैंक से कर्ज लेकर लगवाएं जबकि होना यह चाहिए कि अगर भाजपा की नियत साफ है तो लोगों को मुक्त में सोलर पैनल लगाने के विकल्प दिए जाने चाहिए ना कि उनके नाम से बैंकों में कर्ज लेकर सोलर पैनल लगाने की योजना चलाई जानी चाहिए पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ की जनता अपनी आंखों से देख रही है कि किस तरीकों से भाजपा के द्वारा लोगों के घरों में डकैती की जा रही है आज आम जनता अपने को असहाय महसूस कर रही है ना तो भाजपा लोगों को शिक्षा दे पा रही है ना स्वास्थ्य की जिम्मेदारी उठा पा रही है और अब लोगों को बहाल करने के लिए लगातार बिजली की दरों में बढ़ोतरी करने की जो साजिश कर रही है उसे जानता बुरी तरीके से परेशान हो चुकी है पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा आज 7 अगस्त गुरुवार दोपहर 12:30 बजे रोड स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से भाजपा सरकार द्वारा हाफ बिजली बिल योजना 400 यूनिट को समाप्त करने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें उन्होंने आम जनता से तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में एकत्र होने की अपील की है पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा है कि यह अधिकार की लड़ाई है जिसमें सभी की भागीदारी अनिवार्य है
