आयुष्मान अस्पताल के काउंटर अंदर दराज से नगदी रकम चोरी गए मामले में आरोपी को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन में अपराध एवं अवैध गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस टीम ने एक चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बता दे कि बीते 04 अगस्त 2025 को प्रार्थी विक्रम सिन्हा उम्र 20 साल साकिन पेन्ड्री तराई थाना बेमेतरा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 01 अगस्त 2025 के प्रातः 4::50 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति आयुष्मान अस्पताल के रिशेप्सन काउंटर अंदर के दराज में रखे नगदी 1,46,000/- रूपये को चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 331(4), 305(A) BNS के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
*घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला विनय कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा उप निरीक्षक मयंक मिश्रा व थाना स्टाफ को अज्ञात आरोपी की पता तलास हेतु त्वरित टीम गठित कर माल, मुल्जिम पता साजी में लगाया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए
नयापारा बेमेतरा निवासी संदेही शेष मानस को हिरासत में लेकर पुछताछ की गई। पुछताछ करने पर पता चला कि 01 अगस्त 2025 को सुबह करीबन 4:00 बजे पैदल सिग्नल चौक की ओर जाना बाद आयुष्मान अस्पताल के अंदर कोई नही होने से दरवाजा खोलकर कांउटर के पास जाना जहा पर चाबी होने से चाबी लगाकर दराज को खोलकर अंदर रूपयों से भरा दो पैकेट होना दोनों पैकेट में कुल 1,46,000/- रूपये होना पैकेट को निकालकर रास्ता में फेंककर चोरी के रकम को अपने पास रखकर रायपुर जाना चोरी गये रकम में 43,000/- रूपये को जुआ खेलकर हार जाना और कुछ रकम को शराब में खर्च करना, चोरी का बचत रकम 1,03,000/- रूपये को घर में छुपा कर रखना।
आरोपी के कब्जे से नगदी रकम 1,03,000/- रूपये (एक लाख तीन हजार रूपये) को जप्त कर बरामद किया गया
आरोपी शेष मानस पिता बबलू मानस उम्र 35 साल साकिन वार्ड नं० 17 नयापारा बेमेतरा थाना बेमेतरा जिला बेमेतरा को बीते मंगलवार 05 अगस्त 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया।
*इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, सउनि मोहन लाल साहू, आरक्षक राहुल यादव, शिव सेन एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण योगदान रहा।