जिले में ”ऑपरेशन मुस्कान” के दौरान 15 गुमशुदा बालक एवं बालिका को दस्तयाब कर किया बरामद
ऑपरेशन मुस्कान” के सफल संचालन हेतु जिले में विशेष टीम का किया गया गठन
तकनीकी सहायता के माध्यम से गुमशुदा बालक एवं बालिकाओं को राज्य एवं दीगर राज्यों में विशेष टीम भेज कर किया गया दस्तयाब
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – जिला पुलिस द्वारा पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार गुम बालक/बालिकाओं को खोजने हेतु ”ऑपरेशन मुस्कान” के तहत एक माह में दिनांक 01.07.2025 से 31.07.2025 तक विशेष टीम गठित कर अभियान चलाकर 15 बालक/बालिकाओं को दस्तायब कर बरामद किया गया हैं। पुलिस महानिरीक्षक महोदय दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू एवं डीएसपी श्रीमती संतोषी ग्रेस के मार्गदर्शन में जिले एवं थाना स्तर पर टीम गठित करते हुए तकनीकी सहायता के माध्यम से गुम बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु निरंतर प्रयास करते हुए 03 बालक एवं 12 बालिका कुल 15 बच्चों की पतासाजी कर दस्तयाब किया गया। ये बच्चे राज्य एवं दिगर राज्यों से बरामद किए गए। दर्ज एफआईआर में आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।
*''ऑपरेशन मुस्कान'' एक राज्यव्यापी अभियान है जो लापता बच्चों (बालक/बालिका) को खोजने और उन्हें बचाने के लिए गृह मंत्रालय की एक पहल है इसे ऑपरेशन स्माइल के नाम से भी जाना जाता है। यह एक महीने तक चलने वाला अभियान होता है हालांकि यह अभियान लगातार जारी रहता हैं। इस अभियान के तहत राज्य पुलिस लापता बच्चो (बालक/बालिका) की पहचान करते है, उन्हें बचाते है उन्हें उनके परिवारों से जोड़ते है।
बेमेतरा पुलिस ने लापता बालक/बालिकाओं (बच्चों) और उनके माता पिता के चेहरे पर मुस्कान लौटाने में सफलता हासिल की बरामद बालक/बालिकाओं (बच्चों) को उनके परिवारों को सौप दिया गया है। ''ऑपरेशन मुस्कान'' में विशेष टीम गठित किया गया। जिससे बेमेतरा ज़िले में विगत एक जुलाई माह में 15 गुमशुदा बालक/बालिकाओं की बरामदगी कर उनके परिवार को सुपुर्द किया गया एवं बालक/बालिकाओं के परिजनो ने अपने बच्चों को अपने पास पाकर बहुत खुश हुये और खुशी जाहिर करते हुए पुलिस विभाग का हृदय से अभार व्यक्त किये।