दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा –
स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल बेमेतरा में बीते बालसभा के माध्यम से बैच गिविंग सेरेमनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका सभापति एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति जनकल्याण विभाग के प्रतिनिधि तथा वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद विकास तंबोली रहे। साथ में वार्ड 21 के पार्षद लक्की साहू एवं वरिष्ठ समाजसेवी रविन्द्र तंबोली विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका मैडम द्वारा अतिथियों से माता सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं प्रार्थना कराकर की गई। इसके पश्चात अतिथियों का सम्मान कर बच्चों को बैच पहनाकर उन्हें उनके नवनिर्वाचित दायित्व सौंपे गए।

इस अवसर पर कु. वन्या तंबोली को विद्यालय प्रेसिडेंट और जीत साहू को वाइस प्रेसिडेंट घोषित किया गया। साथ ही कक्षा पहली से पाँचवीं तक के सभी कक्षाओं के कक्षा प्रतिनिधि (सीआर) का चयन कर उन्हें नेमप्लेट बैच पहनाया गया।

मुख्य अतिथि विकास तंबोली ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा कि – “नेतृत्व का बीज बचपन से ही बोना चाहिए। जब छात्र अपने कक्षा और स्कूल के प्रतिनिधि बनते हैं तो वे अनुशासन, समर्पण और नेतृत्व की कला को सीखते हैं, जो जीवनभर काम आता है।” उन्होंने बच्चों को नियमित पढ़ाई, व्यायाम, योग, स्वच्छता, जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि – “एक पेड़ अपनी माँ के नाम पर लगाना एक पवित्र कार्य है।”

पार्षद लक्की साहू ने नवचयनित बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए सभी छात्रों को अनुशासन में रहकर अपने कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा दी। वहीं विशेष अतिथि रविन्द्र तंबोली ने बच्चों को लीडरशिप के महत्व को समझाते हुए पढ़ाई, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका मैडम ने स्कूल की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी और बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया गया।

यह कार्यक्रम बच्चों के नेतृत्व विकास और सामाजिक जिम्मेदारी की दिशा में एक सराहनीय प्रयास साबित हुआ।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *