पीएचई के निर्माण कार्यों को गुणवत्ता सहित समय-सीमा में पूर्ण कराना, निर्माण एजेंसियों एवं अभियंताओं की संयुक्त जवाबदेही-कलेक्टर


दैनिक मूक पत्रिका दंतेवाड़ा – जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय राज्य मार्ग विभाग के अन्तर्गत प्रारंभ,अप्रारंभ एवं कार्यशील निर्माण कार्यों की हुई समीक्षा बैठक ली गई। बैठक उन्होंने स्पष्ट कहा कि लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, के समस्त निर्माण कार्यो गुणवत्ता सहित समय-सीमा में पूर्ण कराये, साथ ही लंबित भुगतानों का भी निराकरण विलम्ब ना करें। बैठक में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत गीदम बारसूर, तुमरीगुण्डा मार्ग, हारला पेरमापारा, हिरोली से गुमियापाल, गीदम, दन्तेवाड़ा एनएच, पखनाचुआं मार्ग, उदेनार रायकोदी मार्ग, हिड़पाल बारसूर, तुमरीगुण्डा हांदावाड़ा, उदेला, खुंटेपाल, चोलनार मड़कामिरास, मटेनार, मुरकी, नेरली से बेहनार में चल रहे निर्माण कार्यो की अद्यतन स्थिति जानकारी कलेक्टर द्वारा ली गई। इसी प्रकार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बीटी सड़क मा बीटी सड़क माहराकरका से छोटे हड़मामुण्डा, मुख्य मार्ग से पोन्दुम बतुमपारा से पटेलपारा, गीदम बीजापुर मार्ग, फरसमुदुर, मोखपाल से दुधीरास सरहद से कवासीपारा छोटेगुडरा, बुरजीपारा, पुलिया निर्माण कामालुर से बासनपुर, आर.सी.सी. स्लेब पुलिया निर्माण बालुद से मंझारपारा, आर.सी.सी. स्लेब पुलिया निर्माण बालुद से कुआपारा, टेटम से खालेपारा व्हाया कोडरीपाल तक मिट्टी मुरूम सड़क कार्य एवं पुल पुलिया निर्माण कार्य, कामालूर से बासनपुर मार्ग पर पुलिया निर्माण, की भी जानकारी बैठक में प्रस्तुत की गई। बैठक में पीडब्ल्यूडीईई पीएमजेएसवाय, सहित संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *