दैनिक मूक पत्रिका दंतेवाड़ा –
जिले के दंतेवाड़ा ब्लॉक अंतर्गत विगत मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य श्रीमती तिलेश्वरी नागेश क्षेत्र क्रमांक 01 द्वारा विगत मंगलवार को ग्राम पंचायत झिरका में ग्राम सभा का आयोजन मैं सम्मिलित हुई । अपने क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य तिलेश्वरी नागेश को पाकर ग्रामीणों में हर्ष व्यापत रहा । ग्राम सभा में शामिल होकर ग्रामवासियों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजना के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से चर्चा किया गया । जिला पंचायत सदस्य तिलेश्वरी नागेश ने ग्रामीणों को बताया कि मुख्य रूप अभी वर्तमान में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सभी किसानों को कराने हेतु बताया गया, प्रधानमंत्री आवास योजना , महतारी वंदन योजना ,सहित अन्य सभी शासन की योजनाओं का भरपूर लाभ लेने हेतु ग्रामीणों को संबोधित किया गया। किसी भी तरह की समस्या आवश्यकता मांग हो तो जिला पंचायत सदस्य तिलेश्वरी नागेश को संपर्क करने हेतु कहा गया। इस अवसर पर ग्राम सभा में जिला पंचायत सदस्य तिलेश्वरी नागेश क्षेत्र क्रमांक 01 के साथ मुख्य रूप सरपंच श्रीमती हिमानी तेलाम,ग्राम सभा अध्यक्ष लच्छू तेलाम, सचिव सतीश अटामी एवं ग्राम सभा नोडल सहित काफ़ी संख्या में ग्रामवासी  उपस्थित रहे।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *