डी ए वी जांता में हर्षोल्लास के साथ मना रक्षाबंधन बंधन
दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा/दाढ़ी – नगर पंचायत दाढ़ी से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित क्षेत्र के एकमात्र सीबीएसई स्कूल डी ए वी जांता में रक्षाबंधन की पूर्व दिवस को रक्षाबंधन एवं विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में संयुक्त रूप से एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य पी एल जायसवाल ने दीप प्रज्वलित करके किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रक्षाबंधन और आदिवासी दिवस पर सभी चारों हाउस बोर्ड दयानंद हाउस, विवेकानंद हाउस, श्रद्धानंद हाउस, और महात्मानंद हाउस में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते व आदिवासी संस्कृति को बेहद खूबसूरती से सजाया । बच्चों के कलाओ को निखारने के लिए अन्य गतिविधियां जैसे राखी बनाना, आरती की थाल सजावट,पोस्टर मेकिंग और मेहंदी प्रतियोगिता रखा गया था जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक बढ़–चढ़कर हिस्सा लिया। इसके अतिरिक्त बच्चों के द्वारा आदिवासी लोकगीतों पर संगीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं। जिसमें आदिवासी संस्कृति व उनकी वेशभूषा की झलक दिखाई दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभिभावकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन उद्बोधन में प्राचार्य पी एल जायसवाल ने रक्षाबंधन के सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व के साथ-साथ आदिवासी समुदाय के योगदान को भी रेखांकित किया और बताया कि रक्षाबंधन हिन्दुओं का पवित्र त्यौहार है जो भाई–बहन के प्रेम रूपी धागे के अटूट बंधन का प्रतीक है जिस प्रकार द्वापर युग में भगवान कृष्ण ने अपनी बहन की रक्षा किया था उसी प्रकार सभी बालक सभी बहनों का सम्मान और रक्षा करेंगे । आदिवासी दिवस के विषय में प्राचार्य ने बच्चों को बताया कि भगवान “ पृथ्वी आबा” बिरसामुंडा की जयंती पर आदिवासी दिवस मनाया जाता है। जो आदिवासी जनजाति व आदिवासी समुदाय की उन्नति करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्हें “धरती आबा” (पृथ्वी का पिता) के रूप में भी जाना जाता है और आदिवासी समुदाय उन्हें भगवान के रूप में पूजते हैं.प्राचार्य ने छात्रों को विविधता में एकता और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम का समापन शान्ति पाठ के साथ हुआ ।
उक्त कार्यक्रम के अवसर पर शिक्षक,अखलेश पटेल,गोविंद साहू, अनिल चंद्रवंशी ,राजा तंतुवाय, अभिषेक दुबे, विमल साहू, स्वप्निल शर्मा, कैलाश सिंह , संदीप साहू, ऐश्वर्या देशमुख, प्रवीण देवांगन, अमित साहू, अनिल चंद्रवंशी, आयुषि जैन,पूनम शर्मा, रितिका साहू, रेणुका पटेल, शोभा रानी साहू, साक्षी शर्मा, दीपिका वर्मा, ममता चंद्राकर, प्रीति यादव, लेखनी चंद्राकर,अन्नू चंद्राकर, आर्यनिधि शर्मा,भारती बंजारे, गौरी यादव ,सुखदेव, युवराज, विजय,नरेश,सुभाष, रूखमणी, रामेश्वरी सहित छात्र- छात्राएँ शामिल हुए।