15 अगस्त तक चलेगा विशेष साप्ताहिक कार्यक्रम, उत्कृष्ट कार्य करने वालों का होगा सम्मान

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री प्रेमलता मंडावी के मार्गदर्शन में जिले के सभी ग्रामों में “हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता” अभियान का शुभारंभ किया गया। अभियान के पहले दिन पंचायत स्तर के समस्त अमले, जनप्रतिनिधियों, स्वच्छता दीदियों एवं ग्रामीणों ने श्रमदान कर गांव की सफाई की तथा स्वच्छता की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों ने स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को साफ-सफाई, स्वास्थ्य और तिरंगे के सम्मान के प्रति जागरूक किया।

15 अगस्त तक चलेगा अभियान

यह साप्ताहिक अभियान 15 अगस्त 2025 तक लगातार चलेगा। इस दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता से जुड़े विविध कार्यक्रम — श्रमदान, स्वच्छता शपथ, दीवार लेखन, तिरंगा सजावट, स्वच्छता पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, और जनजागरूकता रैलियां — आयोजित की जाएंगी। स्वच्छता व देशभक्ति का संगम
अभियान का उद्देश्य सिर्फ सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह ग्रामीण अंचलों में स्वच्छता और देशभक्ति की भावना को एक साथ प्रोत्साहित करने का भी प्रयास है। ‘हर घर तिरंगा’ के तहत सभी नागरिकों से अपने घर, आंगन और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराने की अपील की जा रही है, ताकि स्वतंत्रता दिवस पर पूरा जिला तिरंगे के रंग में रंगा हुआ दिखे।

सम्मान समारोह
स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली स्वच्छता दीदियों, सक्रिय सरपंचों और सचिवों को 15 अगस्त 2025 को आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि, स्वच्छता और देशभक्ति दोनों एक ही भावना के दो पहलू हैं। स्वच्छ गांव, स्वच्छ जिला और ऊंचा लहराता तिरंगा ही हमारी असली पहचान है।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed