दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा। आज जिले के बेसिक स्कूल मैदान में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के भव्य समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल उत्साह और जोश के साथ सम्पन्न हुई।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रेमलता मंडावी और पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू की अगुवाई में आयोजित इस रिहर्सल में सुरक्षा से लेकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तक सभी व्यवस्थाओं का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया। मुख्य अतिथि की भूमिका एसडीएम नवागढ़ श्रीमती दिव्या पोटाई ने निभाई। उन्होंने परेड में शामिल पुलिस बल, नगर सैनिक दल, स्काउट-गाइड और एनसीसी की टुकड़ियों की सलामी स्वीकार की।
सुबह 9 बजे शुरू हुए इस पूर्वाभ्यास में वही सभी व्यवस्थाएं लागू रहीं जो 15 अगस्त को मुख्य समारोह में होंगी, ताकि राष्ट्रीय पर्व पर कोई कमी न रहे। मैदान में सजी-धजी टुकड़ियों की मार्चपास्ट, तिरंगे की शान में बजते बैंड और अनुशासित कदमताल ने पूरे वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
इस वर्ष जिले के मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छात्रा, छात्राओं द्वारा देशभक्ति और भारतीय संस्कृति से परिपूर्ण विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। वहीं विभिन्न विभागों, संस्थाओं और उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए पुरस्कार एवं पदक वितरण समारोह भी आयोजित होगा।
शाम के समय जिले के सभी शासकीय और सार्वजनिक भवनों, राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों और प्रमुख स्थलों को आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा, जिससे पूरा शहर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आएगा।
रिहर्सल के दौरान अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी, एसडीएम बेमेतरा श्री प्रकाश भारद्वाज, साजा एसडीएम श्रीमती पिंकी मनहर, बेरला एसडीएम श्रीमती दीप्ति वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सभी ने अनुशासित परेड, सुंदर प्रस्तुति और सटीक व्यवस्थाओं के लिए आयोजकों की सराहना की।
इस सफल फुल ड्रेस रिहर्सल ने साफ संकेत दे दिया है कि 15 अगस्त को बेमेतरा में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे गरिमा और भव्यता के साथ मनाया जाएगा।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *