दैनिक मूक पत्रिका जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर बोधघाट थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के ट्रक ड्राइवर को न्यूड कर नचा-नचा कर मारने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि 2 मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। अब बस्तर जिले के एसपी शलभ सिन्हा ने फरार दाेनाे मुख्य आरोपियों पर 2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। इनका पता बताने वालों को घाेषित ईनाम दिए जाएंगे। जो भी व्यक्ति फरार दोनों आरोपियों की जानकारी देगा उसके नाम को गोपनीय रखा जाएगा। जिस फॉर्म हाउस में ड्राइवर को न्यूड कर नचा-नचाकर मारा था, उसे पुलिस ने सील कर दिया गया है।
विदित हाे कि मामला 25 जुलाई का है, 2 अगस्त को पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। वहीं 4 अगस्त को पुलिस ने इस मामले में शामिल 2 आरोपी नीलम नाग और संजू उर्फ पिंटू को गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही अन्य 2 मुख्य आरोपी आयुष राजपूत और मिथिलेश साहू घटना के बाद से फरार हैं। पुलिस अफसरों का कहना है कि इनकी हिस्ट्री खंगाली जा रही है। पड़ोसी राज्यों में भी इनके बारे में पता लगाया जा रहा है। मुख्य आरोपी फरार हैं उनके रिश्तेदारों, परिचितों के यहां भी पुलिस की नजर है।फिलहाल आज 13 अगस्त तक इन दोनों आरोपियों के खिलाफ कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं।
बस्तर जिले के एसपी शलभ सिन्हा ने कहा कि पुलिस को पता चला था, मिथिलेश और आयुष के साथ इस घटना में नीलम और संजू भी शामिल हैं, तो इन दोनों को शहर से ही इनके ठिकाने से गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें जेल दाखिल कर दिया गया है । वहीं फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *