दैनिक मूक पत्रिका बीजापुर। डिजिटल युग की मांग को देखते हुए बीजापुर जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) प्रशिक्षण की शुरुआत की है । पांच दिवसीय कोर्स स्कूल और कॉलेज के छात्रों को नवीनतम तकनीकी ज्ञान और व्यवहारिक उपयोग से जोड़ने तैयार किया गया है। कलेक्टर साबित मिश्रा ने आज बुधवार काे बीजापुर मुख्यालय में पांच दिवसीय कोर्स की शुरूआत करते हुए उन्होंने एआई को भविष्य की सबसे अहम तकनीकों में से एक बताया और कार्यशाला का फायदा उठाने के लिए युवाओं काे प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण से छात्रों को न केवल एआई की मूलभूत जानकारी मिलेगी, बल्कि इसके व्यावहारिक उपयोग और विभिन्न क्षेत्रों में इसकी संभावनाओं के बारे में भी सीखने का अवसर मिलेगा। जिला प्रशासन ने उम्मीद जताई कि इस पहल से जिले के युवा भविष्य की डिजिटल दुनिया में अग्रणी भूमिका निभा सकेंगे।
उल्लेखनिय है कि भारत सरकार ने देश के युवाओं की स्किल बढ़ाने के इरादे से एआई आधारित एक निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया ह।. इसका नाम AI for India 2.0 रखा गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 15 जुलाई को इसकी शुरुआत की, यह प्रशिक्षणऑनलाइन मिलने वाली है, इसे करने वाले युवा एआई की आधारभूत जानकारी ले सकेंगे और उन्हें इसका फायदा करियर में भी मिलेगा। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के पर्यवेक्षण में शुरू यह कार्यक्रम स्किल इंडिया, आईआईटी मद्रास, आईआईएम अहमदाबाद की कंपनी जीयूवीआई का एक जॉइन्ट वेंचर है। देश की भौगोलिक स्थितियों और बहुभाषी होने की वजह से फिलहाल इसे नौ भारतीय भाषाओं इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड, मलयालम, उड़िया, मराठी और गुजराती में उपलब्ध कराया गया है।
