Oplus_131072

“महात्मा गांधी नरेगा के अमृत सरोवर बने स्वतंत्रता दिवस का केंद्र”

बीजापुर@आशीष पदमवार –जिले के अमृत सरोवर स्थलों में कार्यक्रम आयोजित कर बड़े धूम धाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । अमृत सरोवर गांव की धरोहर है इस भावना से ओतप्रोत ग्रामीणों ने सरोवर स्थल पर ध्वजारोहण कर पौधारोपण किया निकाली।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता चौबे ने जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि कलेक्टर संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े धूम धाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया है। इसी कड़ी में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत बनाए गए अमृत सरोवर स्थलों में भी ध्वजारोहण के साथ ही विभिन्न गतिविधि आयोजित किए गए है।

हर घर स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वतंत्रता दिवस के पूर्व ग्रामीणों में स्वच्छता के आदतों पर जागरूकता कार्यक्रम निरंतर चलाए गए। तिरंगा रैली, साफ सफाई के साथ स्वच्छता और जल संरक्षण का शपथ भी लिया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *