बीजापुर@आशीष पदमवार | स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त की सुबह कलेक्टोरेट परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा दिखाई दिया। कलेक्टर संबित मिश्रा ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया।

ध्वजारोहण के उपरांत कलेक्टर ने परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और जिलेवासियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज़ादी का यह पर्व हमें एकता, समर्पण और सेवा के भाव से कार्य करने की प्रेरणा देता है।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर भूपेन्द्र अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर जागेश्वर कौशल, डिप्टी कलेक्टर नारायण प्रसाद गवेल, उत्तम सिंह पंचारी, दिलीप उईके, जिला शिक्षा अधिकारी लखन लाल धनेलिया, जिला कोषालय अधिकारी महावीर टंडन सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कलेक्टोरेट परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामय और सादगीपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *