बीजापुर@आशीष पदमवार | स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बीजापुर जिले के नेमेड में जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस नेत्री नीना रावतिया उद्दे के नेतृत्व में विकासखंड स्तरीय सद्भावना साइकिल रेस का भव्य आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में नेमेड सहित आसपास के एरमनार, मुसालूर, दुगोली, पापनपाल, धनोरा, मिड़ते, बोरजे, पेदाकोडेपाल, कोयाइटपाल, तुमनार और मींगाचल जैसे गांवों से सैकड़ों युवाओं व ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
10 किलोमीटर लंबी इस दौड़ की शुरुआत नेमेड बस स्टैंड से हुई और समापन मिनगाचल में हुआ। आयोजन की थीम रही – “स्वस्थ भारत, मजबूत भारत”, जिसके माध्यम से खेल भावना के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पापनपाल निवासी पाकलु कुड़ियम ने प्राप्त किया। उन्हें नीना रावतिया उद्दे की ओर से साइकिल और ट्रॉफी भेंट की गई।
दूसरे स्थान पर रहे केतनपाल निवासी धनसिंह कोवासी को 3001 रुपये नगद और ट्रॉफी उमाशंकर जुमड़े ने प्रदान की।
तीसरा स्थान पापनपाल निवासी राहुल राना ने हासिल किया, जिन्हें अखिलेश उप्पल की ओर से 1501 रुपये नगद और ट्रॉफी दी गई।
चौथे स्थान पर रहे मिड़ते निवासी रोहित कुड़ियम को परमानंद पटेल ने सम्मानित किया, वहीं जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर ने सांत्वना पुरस्कार वितरित किया।

इस अवसर पर विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि साइकिल की सवारी न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण का भी सशक्त संदेश देती है। ऐसे आयोजन से क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा मिलता है और भाईचारे की भावना मजबूत होती है।
नीना रावतिया उद्दे ने सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आयोजन का उद्देश्य एकता, सौहार्द्र और खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने घोषणा की कि भविष्य में इस आयोजन को और बड़े पैमाने पर किया जाएगा।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर, प्रवक्ता ज्योति कुमार, मीडिया प्रभारी राजेश जैन, सह प्रवक्ता प्रवीण उद्दे, जनपद अध्यक्ष सोनू पोटम, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष बेनहूर रावतिया, पार्षद बबीता झाड़ी, नैमेड सरपंच ललिता ओयाम, दुगोली सरपंच रीता कुरसम, मुसलूर सरपंच बुधरू कुडियम, एरामनार सरपंच सुखराम कुडियम सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन आनंद राव ने किया।
