बीजापुर। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 168 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, बीजापुर द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया।

बटालियन मुख्यालय के आदेशानुसार यह रैली दिनांक 13 अगस्त 2025 को कमांडेंट आर.एस. जांगिड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें कुल 25 बाइकों पर सवार 50 अधिकारी एवं जवान शामिल हुए।

तिरंगा बाइक रैली बटालियन मुख्यालय से प्रारंभ होकर बीजापुर के स्थानीय बाजार क्षेत्र से होते हुए पुनः मुख्यालय में संपन्न हुई। रैली के दौरान जवानों ने ग्रामीणों को 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा फहराकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का संदेश दिया।स्थानीय नागरिकों ने भी इस पहल की सराहना की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *