बीजापुर | छत्तीसगढ़ भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष जी. वेकट ने शनिवार को तेलंगाना स्थित विश्व प्रसिद्ध मेड़ारम समक्का-सरक्का देवी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र की शांति, समृद्धि और खुशहाली के लिए देवी मां का आशीर्वाद प्राप्त किया।
उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष घासीराम नाग, पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार, जिला पंचायत अध्यक्ष जानकी कोरसा, सांसद प्रतिनिधि जिलाराम राणा सहित बीजापुर जिले के जनप्रतिनिधि व भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से मंदिर परिसर में पूजा कर समाज और क्षेत्र के विकास की मंगलकामना की।

स्थानीय श्रद्धालुओं और भाजपा कार्यकर्ताओं ने नव नियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान जी. वेकट ने कहा कि समक्का-सरक्का देवी मां का आशीर्वाद पाकर मुझे अत्यंत हर्ष है, मां की कृपा से क्षेत्र में शांति और विकास की नई राह पखुलेगी।”
