दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बेमेतरा में बीते सोमवार को प्रातः 10:00 बजे से “नव कौशल पथ नई राह नया हुनर” प्रवेश उत्सव बड़े उत्साहपूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रोजगार अधिकारी चिन्मय चौधरी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने नव प्रवेशित विद्यार्थियों को औद्योगिक प्रशिक्षण (आईटीआई) से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं तथा आईटीआई के उपरांत रोजगार व आत्मनिर्भरता के अवसरों पर विस्तृत प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में आईटीआई बेमेतरा के पूर्व प्रशिक्षणार्थी भी सम्मिलित हुए, जिन्होंने विद्यार्थियों को अपने अनुभव साझा करते हुए रोजगार उन्मुख अवसरों एवं कौशल विकास की दिशा में मार्गदर्शन दिया।
संस्थान के सभी प्रशिक्षण अधिकारियों ने अपने-अपने विषय से संबंधित जानकारी प्रस्तुत की और विद्यार्थियों को न केवल तकनीकी शिक्षा बल्कि व्यक्तित्व विकास की ओर भी प्रेरित किया।