दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – जीवन एक मुस्कान अनेक सेवा संस्था कुसमी द्वारा ग्राम कुसमी के महाराज तालाब एवं मुक्तिधाम परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य थीम “एक पेड़ अपना व अपनों के नाम” रखा गया।
इस अवसर पर विभिन्न परिवारों व समाजसेवियों ने अपने परिजनों की स्मृति में वृक्षारोपण किया। इनमें स्व. किशन लाल जी बजाज की स्मृति में बजाज स्टील बेमेतरा द्वारा, स्व. मनोहर लाल शर्मा की स्मृति में जितेंद्र कुमार शर्मा द्वारा, पंचराम साहू सपरिवार द्वारा, स्व. मेहत्तर देवांगन की स्मृति में चंद्रकुमार देवांगन द्वारा, स्व. झाड़ूराम देवांगन व श्रीमती मगतिन बाई देवांगन की स्मृति में गौतम देवांगन द्वारा, स्व. मोहित लाल साहू की स्मृति में ओमप्रकाश साहू द्वारा, तथा बुधारूं साहू सपरिवार, मोहन वर्मा-निमा वर्मा, मोहन निषाद सपरिवार, डॉ. पुरुषोत्तम साहू, कुलेश्वर देवांगन व तिलेश्वरी देवांगन द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
संस्था के अध्यक्ष भारत कुमार सेन ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं, जिनसे प्राणवायु, फल, फूल, औषधि व लकड़ी प्राप्त होती है। उन्होंने संदेश दिया – “वृक्ष लगाओ, अपना जीवन बचाओ”। साथ ही यह भी कहा कि शास्त्रों में वृक्ष को सौ संतान के बराबर बताया गया है, इसलिए हर व्यक्ति को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष भारत कुमार सेन, उपाध्यक्ष विष्णु साहू, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार साहू सहित ओमप्रकाश साहू, राकेश देवांगन, गोवर्धन देवांगन, राजू साहू, केरिस निषाद, जितेंद्र देवांगन, राजू देवांगन, हेमंत बंजारे, मोहन निषाद, जितेंद्र कुमार शर्मा, रामशरण साहू, फत्ते साहू एवं ग्रामवासी सहित बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।