दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – बीते 16 अगस्त को* प्रार्थी धुपेश ऊर्फ दद्दू चंद्राकर उम्र 25 वर्ष निवासी बेतर, चौकी खण्डसरा थाना व जिला बेमेतरा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि 16.08.2025 को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व होने से मोहल्लावासी के द्वारा ग्राम दशरंगपुर के डी.जे. को लाया गया था जिसमे तभी हर्षोल्लास के साथ नाच रहे थे कि दुर्गा चौक के पास रात्रि करीबन 08:30 बजे कुछ लोग बाद विवाद हुए थे जिसे टीकम चन्द्राकर बीच बचाव कर छुड़ाया था कि रात्रि करीबन 10.00 बजे डीजे में दाऊराम साहू के घर के सामने में, मेरा भाई जलेश्वर चन्द्राकर एवं गांव के अन्य लोग डीजे में नाच रहे थे कि उसी बात को लेकर एक विधि से संघर्षरत बालक अपने हाथ, में चाकु को लेकर आज तुझे जान से मार दूंगा कहकर मेरे भाई जलेश्वर चन्द्राकर को प्राण घातक चोट पहुंचाने की नियत से अपने हाथ मे रखे चाकु से वार किया जिससे भाई को गंभीर चोट लगा है। भाई को घायल अवस्था में खण्डसरा अस्पताल में लाकर भतीं कराया हूं, जिसे प्राथमिक उपचार बाद उचित इलाज के लिए हायर सेंटर रिफर किया गया है। इस रिपोर्ट पर चौकी खण्डसरा, थाना बेमेतरा में धारा 109(1),3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

   *घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी प्रभारी खण्डसरा उप निरीक्षक ओंकार प्रसाद साहू के साथ चौकी स्टाफ द्वारा विवेचना कार्य प्रारंभ की गई।

 प्रकरण में विवेचना के दौरान त्वरित कार्यवाही करते हुए एक विधि से संघर्षरत बालक से उनके परिजनों के सामने पुछताछ करने पर पता चला कि अपने दोस्त ललित साहू के साथ मिलकर घटना कारित करना। आरोपी ललित साहू के निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त सब्जी काटने का चाकू जप्त किया गया।

  आरोपी ललित साहू पिता स्व. शत्रुहन साहू उम्र 18 वर्ष, 10 माह निवासी बेतर चौकी खण्डसरा, थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा, जिला बेमेतरा को दिनांक 17.08.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर  न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया। तथा एक विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। 

इस संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी खण्डसरा उप निरीक्षक ओंकार प्रसाद साहू, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र मनहर, आरक्षक ऐश्वर्य कुमार सिन्हा, योगेन्द्र सोनी, रोशन वर्मा, सुरेश नारंग, महेन्द्र सोनवानी, स्वपनिल पांडेय, सहित चौकी खण्डसरा के समस्त पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *