दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर उनसे बेमेतरा जिले के बेरला विकासखंड में तांदुला जलाशय से नहर के माध्यम से पानी छोड़ने की मांग की है ज्ञात होगी बेमेतरा जिला अल्प वृष्टि को झेल रहा है साथ ही साथ बेमेतरा जिले में बिजली की कमी समय पर समय बिजली गुल की समस्या तथा बेमेतरा जिले में ट्रांसफार्मर एवं अन्य विद्युत साज सामान की कमी के चलते किसानों को मिलने वाली बिजली में कमी को देखते हुए जिले के उसे हिस्से में जहां जलाशय से पानी प्राप्त हो सकता है कम से कम ऐसे स्थान में अति शीघ्र पानी छोड़ने की मांग करते हुए जिला कलेक्टर को लिखा है उनसे तांदुला जलाशय से पानी छोड़ने हेतु पहल करने की बात आशीष छाबड़ा ने की है ज्ञात हो कि पहले भी पानी की कमी होने पर तांदुला जलाशय से पानी छोड़ा जाता रहा है किंतु अब तक पानी नहीं छोड़ने से बेरला विकासखंड क्षेत्र में फसल चौपट होने के कगार पर आ चुकी है किसान परेशान है खेतों में दरारें पड़ गई है खड़ी फसल सूख रही है और ऐसे में पानी की कमी किसानों का जीना दुभर कर दिया है और भाजपा के जन् प्रतिनिधिगण अपने वसूली अभियानों में लगे हुए हैं किसानों ने की समस्या को देखते हुए पूर्व विधायक ने यह कदम उठाया है इस पत्र में पूर्व विधायक ने जलाशय से पानी नहीं छोड़े जाने की स्थिति में आंदोलन करने की बात भी कही है

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *