दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बीते सोमवार को स्थानीय कांग्रेस भवन मे शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मे संगठन सृजन के अंतर्गत मंडल ,सेक्टर पुर्नगठन के संबंध में बैठक आयोजित की गई ।बैठक मे उपस्थित जहां कांग्रेस कार्यकताओं ने पार्टी की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए वही शहर ब्लॉक मंडल सेक्टर पुर्नगठन प्रभारी विजय पारख ने संबोधित करते हुए कहा कि मंडल ,सेक्टर और बूथ कमेटियों का पुर्नगठन करने जा रही है जहां पर पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को जवाबदारी दी जाएगी।सेक्टर मंडल में बैठक कर कमेटियों को ज्यादा प्रभावी बनाया जाएगा। उन्होंने सोशल मीडिया मे अधिक सक्रियता बढ़ाने तथा बूथ स्तर पर लगातार बैठक आयोजित करने की बात कही ।

बैठक को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुमन गोस्वामी ने बताया कि पूर्व मे शहर मे जोन और सेक्टर कमेटियां बनी हुए है जिसका विस्तार कर शहर मे 2 मंडल और 5 से 6 सेक्टर कमेटिया बनाए जाने का प्रस्ताव जिला कांग्रेस अध्यक्ष को प्रेषित किया गया है ,पार्टी के प्रति निष्ठावान और जुझारु लोगों को पार्टी संगठन मे स्थान देगी ।उन्होंने कहा कि जल्द ही मंडल सेक्टर मे बैठक कर कमेटियों का निर्माण कर दिया जाएगा ।
बैठक को जिला महामंत्री ललित विश्वकर्मा, टी आर जनार्दन, मनोज शर्मा ने भी संबोधित किया ।बैठक मे पार्षद रीता पांडेय, रश्मि मिश्रा, प्रकाश ठाकुर , नीलम टंडन, रेहाना रवानी,अजय सेन, प्रतीक दुबे, देवचरण गोसाई,वैभव मिश्रा ,नारायण छाबड़ा, रेवेंद्र देवांगन,जनता साहू , हेमिन यादव,ओमप्रकाश साहू , चंदू शीतलानी , सहोदरा नवरंगे, सीमा साहू ,रामसजीवन टंडन,विकाश चौबे ,रोमन वर्मा, रूपसिंह साहू, , राघवेंद्र मनु,बालक दास मानिकपुरी, निलेश ठाकुर, गुरेंद्र वर्मा,कैलाश साहू ,शंकर चौहान , सुरेन्द्र वर्मा ,राहुल जोशी, उत्पल गायकवाड़, राजेन्द्र कुमार, शुभ आजमानी सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।