मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टरों की बैठक लेकर छत्तीसगढ़ रजत उत्सव की तैयारियों की समीक्षा की

मुख्यमंत्री ने ई कोर्ट,एग्री स्टेक में किसान पंजीयन और फसल सर्वे प्रगति की भी समीक्षा की


दैनिक मूक पत्रिका बलौदाबाजार – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बीते मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टरों की बैठक लेकर रजत उत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और आम जनता की सहभागिता की अपील की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रजत उत्सव एक महत्वपूर्ण अवसर है जो छत्तीसगढ़ के विकास को प्रदर्शित करता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी में जुट जाएं और सुनिश्चित करें कि सभी कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हों।उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर छत्तीसगढ़ के विकास में सहभागी बनना है। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि 25 साल के युवा प्रदेश ने देश में अपनी अलग पहचान बनाई है। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए और रजत उत्सव की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री ने ई कोर्ट, एग्री स्टेक में किसान पंजीयन और फसल सर्वे की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि किसानों को कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें ,उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण हो। मुख्यमंत्री साय ने मिशन मोड पर राजस्व मामलों का निपटारा करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने फसल सर्वे और एग्री स्टेक में किसानों के पंजीयन का कार्य भी तेजी से करने के निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि छत्तीसगढ़ रजत उत्सव GYAN थीम अर्थात गरीब,युवा,अन्नदाता और नारी पर केंद्रित होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 15 अगस्त को
छतीसगढ़ रजत महोत्सव शुभारंभ किया है जो फ़रवरी 2026 तक प्रदेश भर में विविध आयोजन किये जाएंगे।

बैठक कलेक्टर दीपक सोनी,सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर अवध राम टंडन सहित अन्य अधिकारी एनआई सी क़क्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *