दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा –
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मां भद्रकाली जिला मानस संघ बेमेतरा द्वारा अध्यक्ष देवालाल सिन्हा के नेतृत्व में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ नगर के मुख्य चौक से हुआ, जो भव्यता के साथ श्रीराम मंदिर तक पहुँची।

यात्रा के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम् और जय हिंद जैसे गगनभेदी नारों से संपूर्ण नगर गूंज उठा। तिरंगा यात्रा में तहसील ईकाई बेमेतरा, बेरला, नवागढ़ एवं साजा के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

इस अवसर पर संघ के संरक्षक राजकुमार ताम्रकार, बिहारी लाल यादव, महेश कुमार साहू श्रवण साहू माखन साहू विष्णु साहू कल्यानी लोकेन्द्र सेन नरेंद्र जायसवाल गजेंद्र वर्मा डॉ. ओमकार चंद्राकर ओम यदु, बेबी साहू सहित सैकड़ों की संख्या में सदस्य मौजूद रहे।

देवलाल सिन्हा ने यात्रा का उद्देश्य को देशभक्ति की भावना को प्रबल करना और समाज में एकता व जागरूकता का संदेश देना बताया इस अवसर पर बिहारी साहू डा ललित साहू बाबूलाल साहू लता निषाद सनत साहू प्रसन्न जीत राजपूत धनेश वर्मा रामचरण साहू जलेश्वर साहू रवि साहू ॐ दास वैष्णव जागेश्वर यदु लोकनाथ साहू जलेश्वर मानिकपुरी रमा साहू गजाननंद साहू धनेश साहू ईश्वर साहू देवेंद्र साहू कांति राम साहू रामा ममता साहू बलिराम ध्रुव सहित बड़े संख्या मे मानस पथिक उपस्थित थे।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *