दैनिक मूक पत्रिका बीजापुर (आशीष पदमवार) – लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बीते मंगलवार दोपहर से जगदलपुर होते हुए बीजापुर-भोपालपटनम मार्ग से हैदराबाद जाने वाली अंतरराज्यीय बसों और वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है।

जानकारी के अनुसार, भोपालपटनम से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 163 पर स्थित टेकलगुड़म नाला बाढ़ के पानी से लबालब हो गया है। नाले पर पानी का तेज बहाव होने के कारण यातायात को रोकना पड़ा। इस वजह से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इधर, गोदावरी नदी के दबाव से इंद्रावती नदी भी उफान पर है। पानी का स्तर तेजी से बढ़ने से आसपास के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। प्रशासन ने हालात को देखते हुए संवेदनशील गांवों में अलर्ट जारी किया है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की है।