बोधघाट थाना क्षेत्र का हैं मामला पूर्व में भी आरोपी हत्या के प्रयास में गया था जेल एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय में किया गया पेश

नाम आरोपी :- महेन्द्र जांगड़े उर्फ़ लल्ला पिता ओनार जांगड़े निवासी नयामुंडा तिरंगा चौक जगदलपुर


दैनिक मूक पत्रिका जगदलपुर –
पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में नयामुण्डा तिरंगा चौक में तलवार लहराकर डरा धमका कर गुंडा गर्दी करते तोड़फोड़ करने वाले युवक को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

    ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में प्रार्थीया रवीना गुप्ता थाना बोधघाट आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 18.08.25 को प्रार्थीया का पडोसी महेन्द्र जांगड़े उर्फ़ लल्ला प्रार्थीया के घर सामने आकर गन्दी गन्दी गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी देते हुए अपने पास रखे तलवार को दिखा कर लहराते हुए प्रार्थीया को घर से बाहर निकल नहीं तो जान से मारने की धमकी देकर घर के बाहर रखे हीरो delux क्रमांक CG 17 KG 2816 तथा खिड़की को तोड़फोड़ किया है, जिससे 30,000/- रुपए का नुकसान हुआ है प्रार्थीया की रिपोर्ट  पर तत्काल पुलिस अधीक्षक  शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक  माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार डी धोत्रे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया, उक्त टीम के द्वारा मौक़े में जाकर आरोपी महेंद्र जांगड़े उर्फ़ लल्ला पिता ओनार जांगड़े उम्र 24 वर्ष निवासी नयामुण्डा तिरंगा चौक जगदलपुर के द्वारा अपराध कबूल करने से तथा घटना में प्रयुक्त धारदार तलवार को पेश करने से जप्त करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर  न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है। 

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
निरीक्षक – लीलाधर राठौर
उ. नि. – ललित सिंह नाग, लोकेश्वर नाग
प्र.आर. – मयाराम कश्यप
आरक्षक – होरी लाल आर्मो, कामदेव दर्रो

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *