दैनिक मूक पत्रिका धरसींवा – विधानसभा के नगर पंचायत खरोरा में गुरुवार को पर्यावरण संरक्षण एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नई पहल की शुरुआत हुई। विधायक अनुज शर्मा ने ‘Women for Tree Campaign’ का शुभारंभ करते हुए पौधारोपण कर अभियान की औपचारिक शुरुआत की|
यह अभियान ‘एक पेड़ माँ के नाम’ पहल के अंतर्गत AMRUT Mission 2.0 एवं डे-एनयूएलएम योजनाओं के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। इसके तहत नगर पंचायत खरोरा की चार महिला स्वसहायता समूहों को चार अलग-अलग स्थलों पर पौधारोपण और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रत्येक समूह आगामी एक वर्ष तक पौधों की देखभाल करेगा, जिसके लिए उन्हें नियमित प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।
इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि “एक पेड़ माँ के नाम” एक प्रयास है जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। इस अभियान का उद्देश्य माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना और एक स्थायी स्मृति बनाना है, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा। माँ और प्रकृति दोनों ही जीवन का मूल आधार हैं और इस पहल के माध्यम से हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। “एक पेड़ माँ के नाम” का हिस्सा बनें और अपनी माँ के लिए एक अविस्मरणीय स्मृति बनाने के लिए एक पेड़ लगाएँ।हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक सपना हैं ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ हमारा भारत देश हो , इसे हमारे देश में राजनीतिक स्थिरता और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने हेतु प्रधानमंत्री मोदी का विजन है।’एक राष्ट्र-एक चुनाव’ देश में राजनीतिक स्थिरता और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है।
कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि, सभी पौधों का जियो-टैगिंग एवं ऑनलाइन रिकॉर्डिंग की व्यवस्था की गई है, ताकि उनकी नियमित निगरानी की जा सके।
इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप यदु,नगर पंचायत खरोरा की अध्यक्ष सुनीता अनिल सोनी, उपाध्यक्ष सुमीत कुमार सेन सहित पार्षदगण- डॉ. सुरेन्द्र गिलहरे, मनीषा कोशले, राहूल मरकाम, दामिनी हेमंत देवांगन, शेखर देवांगन, हेमलता नशीने, जय प्रकाश वर्मा, तामेश्वर मरकाम, लीला बाई देवांगन, पंचराम यादव, पूर्णेन्द्र (पूनम) पाध्याय, शरद साहू, अंबिका बन्छोर राकेश कुमार देवांगन, संदीप यदु जिला पंचायत उपाध्यक्ष, सुरेंद्र वर्मा, चंद्रकांत साहू मंडल अध्यक्ष बंगोली, डोमार सिंह साहू मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित नगर पंचायत खरोरा के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।
