दैनिक मूक पत्रिका रायपुर – अनुपम वर्मा कृत सुधाराज फिल्म्स के बैनर तले निर्मित फ़िल्म मोही डारे2 शुक्रवार 22 अगस्त को रिलीज हो रही है, फ़िल्म में करण खान व शालिनी विश्वकर्मा की जोड़ी मुख्य भूमिका में है साथ ही संजय महानंद, नितेश कॉमेडियन, अलकरहा टुरा झरनेश की तिकड़ी दर्शकों को गुदगुदाएगी। संगीतकार,गीतकार सुनील सोनी के निर्देशन में मिलन स्टूडियो कटक में मोही डारे2 के गानों की रिकार्डिंग हुई है, मोही डारे 2 के गीतों को यूट्यूब में लोगो द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। अनुपम वर्मा के निर्देशन में 2013 में मोही डारे रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था, एक दशक बाद अनुपम वर्मा के निर्देशन में मोही डारे2 आ रही है, जिसका इंतजार दर्शकों को लंबे समय से है।
निर्देशक अनुपम वर्मा ने कहा कि मोही डारे2 यू/ए सर्टिफिकेट की परिवारिक फ़िल्म है जिसमें करन खान, शालिनी विश्वकर्मा, नितेश कॉमेडियन, संजय महानंद, अलकरहा टुरा झरनेश, क्रांति दीक्षित, धर्मेंद्र चौबे, जीत शर्मा, योगेश अग्रवाल, दिलीप वर्मा, आकांक्षा बंजारे, श्रुति पांडेय का बेहतरीन अभिनय देखने को मिलेगा। फ़िल्म के गीत सुभय सिंह चौहान, नगारची, सुनील सोनी, दास मनोहर ने लिखे है जिसे अच्छा प्रतिसाद यूट्यूब में मिल रहा है। छत्तीसगढ़ी सिनेमा दर्शकों को ये फ़िल्म निश्चित ही पसन्द आएगी। उल्लेखनीय है कि मोही डारे2 के ट्रेलर, टीजर को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म में लाखों की संख्या में देखा गया है, मोही डारे2 के गीतों पर सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा अनगिनत रील, शार्ट वीडियो प्रतिदिन शेयर हो रहे है,वही यूट्यूब में फ़िल्म का होली गीत सर्वाधिक सुना और सराहा जा रहा है।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *